– श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने गायों की हो रही दुर्दशा के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष से की मुलाक़ात
जालौन। नगर पंचायत माधौगढ के ग्राम डिकोली में स्थित गौशाला में गायों की हालत बहुत खराब है। उनके खाने व पीने की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण गायों की मौत तक हो रही है। डिकोली गौशाला में गायों की दुर्दशा को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी के पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग की है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राहुल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर बना जी से भेंट की तथा माधौगढ के ग्राम डिकोली में संचालित गोशाला की दुर्दशा की शिकायत करते हुए कहा कि गौशाला में जानवरों के रहने खाने के साथ पीने तक की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण गायें भूखी मर रही हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की दुर्दशा को ठीक कराने की मांग की है।
पदाधिकारियों की मांग पर जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह सेंगर, देव प्रताप सिंह जूदेव, सोनू सिंह राजावत, राम सिंह तोमर, मोनू सेंगर, सचिन राजावत आदि लोग उपस्थिति रहे।