पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उस पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 85 ग्राम पंचायतें अभी भी पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर ऑन बोर्ड नहीं हुई है। जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है, उन पर शीघ्र प्रथम स्तरीय सत्यापन (नगर पंचायत/नगर निकाय स्तर से) कर लिया जाए एवं जिन आवेदन पत्रों को प्रथम स्तर से द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु अग्रसारित किया गया हो, उन पर शीघ्र कार्यवाही कर ली जाए, ताकि पात्र कारीगरों / हस्तशिल्पियों को योजना का काम शीघ्र से शीघ्र प्राप्त हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रधानाचार्या आईटीआई, सहायक आयुक्त उद्योग के साथ-साथ डोमेन विशेषज्ञ मनोज कुमार राजपूत व विवेक कुशवाहा उपस्थित हुए।