उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

जालौन में युवा चेहरे को मिली बसपा की कमान, जितेन्द्र दयालु बने जिलाध्यक्ष

संगठन के पुराने मिशनरी लोगों को साथ में लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया जायेगा - जितेन्द्र दयालु

उरई। लोकसभा चुनाव में पार्टी का सूपड़ा साफ़ करा लेने के बाद बसपा का नेतृत्व ऊपर से नीचे तक पार्टी में सब कुछ बदलने की कवायद में जुटी है। हालांकि इससे कुछ भी चमत्कार होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस क्रम में राष्ट्रीय, प्रदेश, ज़ोन और सेक्टर स्तर पर तमाम उठापटक करने के बाद आज जिलाध्यक्ष के स्तर पर भी बदलाव कर दिया गया है।

पार्टी की ओर से की गयी घोषणा में बताया गया है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज धीरेन्द्र चौधरी के स्थान पर जितेन्द्र दयालु को जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी है। हालांकि जितेन्द्र दयालु एकदम युवा चेहरा हैं जिनको आगे ला कर बसपा नेतृत्व ने नयी पीढ़ी में पार्टी की पैठ मजबूत करने और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद के बढ़ते प्रभाव पर समय रहते नियंत्रण का मंसूबा जताया है। इस मौके पर बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र दयालु का कहना है कि संगठन के पुराने मिशनरी लोगों को साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वाहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से छुन्ना पाल पूर्व प्रत्याशी कालपी, मानवेन्द्र सिंह निरंजन, जगजीवन अहिरवार पूर्व चेयरमैन, राजेश गौतम विधानसभा अध्यक्ष कालपी, सतीश निषाद जिला सचिव, कन्हैया लाल कुशवाहा, उदय प्रधान, महेंद्र पाल बामसेफ जिला अध्यक्ष, राकेश पाली, मनोज याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, संजय गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, खान बाबू सभासद कालपी अमर सिंह ट्रेलर देशराज गोल्डी मोती नगर, आत्माराम फौजी, कीरत सिंह दोहरे, शैलेन्द्र शिरोमणि पूर्व जिलाध्यक्ष, हीरालाल चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष, महेंद्र दोहरे, मोहित भाटिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button