नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए स्वीकृत
उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया में नामांकन के पश्चात विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चे दाखिल किए गए जिसकी अंतिम तिथि 3 मई 2024 थी जिसके पश्चात आज दिन शनिवार 4 मई 2024 को निर्वाचन टीम द्वारा नामांकन पत्रों की जांच एवं समीक्षा की गई।
इस दौरान दाखिल हुए 11 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सहित 4 राजनीतिक पार्टियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। वहीं 5 नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया। सही पाए गए नामांकन पत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी से भानु प्रताप सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से सुरेश चंद्र गौतम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नगेंद्र कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रेमलता वर्मा व बृजमोहन के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। तो वहीं राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी बृज बिहारी, अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी गंगा सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशियों में चंद्रभान, दल सिंह, धर्मेंद्र के नामांकन पत्र खारिज किए गए।