जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
उरई/ जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा के सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए संस्थागत प्रसवों में बढ़ोतरी लाना सुनिश्चित करें। सभी सीएचसी पीएचसी एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा की आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से किया जाए, आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की डोर टू डोर विजिट बढ़ाई जाए ताकि नियमित टीकाकरण का शतप्रतिशत पूर्ण हो सके। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व्यय प्रगति, उपकेंद्र अनटाइड फंड में प्रगति, रोगी कल्याण समिति जन आरोग्य समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि की व्यय प्रगति खराब होने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए व्यय प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना में न्यूनतम लंबित भुगतान वाली चिकित्सा इकाई जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कदौरा तथा माधौगढ़ नियमानुसार समस्त लंबित भुगतानों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए। प्रेगनेंट वूमेन का रजिस्ट्रेशन में ग्रामीण क्षेत्र में रामपुरा, नदीगांव, कुठौंद तथा अर्बन क्षेत्र में उदनपुरा, तुफैलपुरवा, उमरारखेड़ा की प्रगति खराब होने पर चेतावनी देते हुए प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाया जाए। उन्होंने प्रतिरक्षण कार्यक्रम अनुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, सीएमएस मेडिकल प्रशांत निरंजन, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।