जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बन्धु व श्रम बंधुओं की बैठक हुई सम्पन्न
उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बन्धु व श्रम बंधुओं की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप उद्योग व व्यापार बंधुओं की समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाए, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में जनपद अग्रणी बने। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना से जनपद का विकास होता है और रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। सरकार उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं व शिकायतों के प्रति संवेदनशील है। बैठक में रखी जा रही समस्याओं को तत्परता के साथ संबंधित अधिकारी द्वारा समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व ओडीओपी योजना में जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसे शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि कोच नगर में चांदकुआं चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास 20 मार्च तक विशेष प्रयास कर विद्युत पोल शीघ्र ही पूर्ण कर दिए जाएं। राठ रोड धान मिल से लेकर हाइवे तक सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण को लेकर जल निगम को डीपीआर रिपोर्ट तैयार करने व तैयार रिपोर्ट अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही जल निगम अधिशासी अभियंता बैठक में अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने की साथ ही कार्य की प्रति रूचि न रखने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी। जजी से लेकर इलाहाबाद बैंक चौराहे तक सड़क पर जो डामर के डिवाइडर बने हुए हैं उन पर पिछले वर्ष डामरीकरण की अपेक्षा कम डामरीकरण किया गया है, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि उक्त रोड पर अतिक्रमण हटाकर शीघ्र ही सड़क का निर्माण करें। विगत बैठक के निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया था कि नरेंद्र तिवारी विनीत गुप्ता उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कर आख्या प्रस्तुत करेंगे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण न ही बैठक में उपस्थित हुए और गत बैठक के निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुई स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, उपायुक्त/सदस्य सचिव प्रमोद कुमार, श्रम अधिकारी जगदीश वर्मा आदि अधिकारी सहित उद्यमी अनिल पटेल, गिरीश पालीवाल, नरेंद्र तिवारी, मनीष गुप्ता व विनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।