एबीवीपी द्वारा आयोजित तनाव मुक्त परीक्षा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

उरई/जालौन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा आयोजित तनाव मुक्त परीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से जिलाधिकारी जालौन राजेश पांडेय, सीए नितेश वर्मा, प्रान्त सहमंत्री चित्रांशू सिंह, एसीएमओ श्याम दयाल चौधरी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने समस्त छात्र शक्ति को आने वाले परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और पेपर के पहले सबको तनावमुक्त रहने की बात कही, सीए नितेश वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को पेपर लिखने व किस तरह से तैयारी करनी है इसके बारे में अवगत कराया। विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो निरंतर विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन एवं शिक्षा प्रदान करते है। कार्यक्रम में परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सह जिला संयोजक शशांक, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अंकित, विभाग छात्रा प्रमुख अल्शिफ़ा, दीपक, अमन बुधौलिया, सूर्यांश राजावत, अनुज, पारुल, सूर्यांश ठाकुर, आयुष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।