उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पीसीएस विनोद के कुदरा बुजुर्ग पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
कोंच (पीडी रिछारिया)। मूल रूप से कोंच विकास खंड के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी विनोद कुमार दोहरे के रविवार को गांव पहुंचने पर गांव वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया, इसके अलावा उनके पिता ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।
यूपी पीएससी में 24वीं रैंक पाकर विनोद का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। उनके पिता एक इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे हैं। गांव पहुंचने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया जोरदार स्वागत किया, माता-पिता ने भी फूल-मालाएं पहनाकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर पिता गंगाराम रवींद्र गुर्जर, आशीष कुमार, मनोज कुमार, शिवराज, महेंद्र सिंह, अजित, तिलक सिंह, कमलेश कुमार, गजराज आदि मौजूद रहे।