जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चुर्खी का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से सुना पहाड़ा
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चुर्खी का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्डन श्वेता शर्मा, अध्यापिका सरिता कटियार व अकाउंटेंट रश्मि अनुपस्थिति होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका, निपुण लक्ष्य की लिस्ट चेक किया, बच्चों की उपस्थिति पंजिका अनुसार उपस्थिति कम पाएगी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे बच्चों के माता-पिता को प्रेरित कर बच्चों को शत प्रतिशत स्कूल में लाया जाए ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रहे। जिलाधिकारी ने बच्चों की पठन पाठन का जायजा लेते हुए बच्चों से 17 का पहाड़ा, 19 का पहाड़ा व 24 का पहाड़ा सुना जिस पर बच्चों द्वारा बखूबी पहाड़ा सुनाया।
उन्होंने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अलग से क्लास देकर पढ़ाने के निर्देश दिए ताकि वह भी बच्चे निपुण बन सकें। उन्होंने रसोई घर में बनाए गए भोजन की गुणवत्ता परखी निर्धारित रोस्टर अनुसार भोजन बनाया गया। उन्होंने बच्चों से भी पूछा कि आपको समय से भोजन फल आदि दिए जाते हैं या नहीं जिस पर बच्चों ने कहा कि रोस्टर अनुसार भोजन व समय से फल दिए जाते हैं और निरंतर पठन-पाठन का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहे।