प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में समन्वय बैठक हुई सम्पन्न
उरई। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की सेन्सटाइजिंग कमेटी एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विगत दिवस में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के निर्देशन एवं माननीय प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में जिले के समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला महिला कल्याण अधिकारी (प्रोबेशन) के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।
माननीय प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में वह निराश्रित महिलाओं एवं अन्य वादियों को आर्थिक मदद दिलाने के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई को भी सूचित करना सुनिश्चित करें तथा उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन के लिये एक प्रोपर गेटवे तैयार करना सुनिश्चित करें, जिससे ऐसे निराश्रित महिलाओं एवं अन्य वादियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें।
अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती अमृता शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी बताया कि उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी नहीं होती है तथा उनके अभाव में निराश्रित महिलाओं एवं अन्य वादियों को लाभ दिलाया जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में वे अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में पम्पलेट्स चस्पा करायें तथा उनका प्रचार-प्रसार भी कराना सुनिश्चित करें। ऐसी महिलाओं एवं अन्य वादकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा आर्थिक मदद कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गजेन्द्र कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता के बारे में बताते हुए उपस्थित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए प्रचार-प्रसार किया जा सकता है तथा निराश्रित जरूरतमंद छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने एवं कौशल विकास योजना के तहत तकनीकी कौशल प्रदान कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं जिला महिला कल्याण अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र पौत्स्यायन आदि उपस्थित रहे।