विकासखंड नदीगांव में रोजगार मेले का किया गया आयोजन, 176 प्रतिभागियों का हुआ चयन
नदीगांव। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकासखंड नदीगांव परिसर में कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया गया।
उक्त मेले में कई नामी-गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 282 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 176 प्रतिभागियों का विभिन्न कंपनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक माधौगढ मूलचंद निरंजन जी द्वारा फीता काटकर किया गया एवं रोजगार मेले में कंपनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कंपनी के प्रतिनिधि से उनके यहां होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा मॉ सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
रोजगार मेले का संचालन कर रहें कन्हैया लाल वैश्य द्वारा किया गया। माननीय मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश के युवाओं को, मांग आधारित रोजगार योग्य कौशल में प्रशिक्षित करके, उन्हे सशक्त बनाकर ओर उनके जीवन को समृद्व बनाकर रोजगार के अवसरें को अनुकूलित करना है ओर प्रत्येक युवा को उसके कौशल के अनुसार उसे जीविकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त हो, माननीय विधायक जी द्वारा सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये नमो एप का बारे में जानकारी दी गयी’’। जनपद में रोजगार मेलो के सफल आयोजन के लिए कौशल विकास मिशन टीम एवं रोजगार कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ माननीय विधायक जी द्वारा उक्त सभी लोगों की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम की याद संजोये रखने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य कुमार सिंह द्वारा माननीय विधायक जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सम्मानित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के प्रति सहायक कौशल प्रबंधक तौफीक अहमद द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में उमेश सिंह राजावत, विकास चतुर्वेदी शैलेंद्र सिंह, अंजनी, गणेश, एसएस राजावत आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक/युवतियों का विशेष योगदान रहा।