धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन की जयंती, निकाली शोभायात्रा
कोंच (पीडी रिछारिया)। अग्र बंधुओं के पुरोधा महाराजा अग्रसेन की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें अग्र बंधुओं की कुलदेवी लक्ष्मीजी, द्वारिकाधीश महाराज आदि की झांकी के अलावा अन्य झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रहीं। अट्ठारह गोत्रों की भी सुंदर झांकियां सजाई गई थीं।
अग्रवाल समाज के आदि पुरूष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के भुंजरया चौराहा, लवली चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार, रामगंज बाजार, नगर पालिका, चौकी तिराहा होकर पुन: अग्रवाल भवन पर जाकर समाप्त हो गई जहां अग्रवाल समिति के तत्वाधान में कई सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह स्वागत के इंतजाम किए गए थे। बीसा अग्रवाल समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं सिरों पर कलश लेकर चल रहीं थीं।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल मिठया, उपमंत्री अनूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीताराम अमीन, ऑडिटर संजय अग्रवाल, अशोक बादशाह, दियेंद्र अग्रवाल, रामकुमार मुकुंदी, सीताराम अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, अवधेश बसोव वाले, संतराम चाटवाले, प्रभंजन गर्ग, अनिल दतिया वाले, महेश अग्रवाल, अवधेश इकड़या, देवेंद्र पंसारी, संजीव अग्रवाल, राजुल अग्रवाल, राजकुमार गोयल, योगेंद्र कुमार बगिया वाले, रामकुमार मऊ, हरिओम अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ रामसिंह, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, खेड़ा चौकी इंचार्ज अश्विनी तिवारी, दरोगा मंसूर अंसारी आदि पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।