कोंच फिल्म फेस्टिवल की ‘आरंभ’ कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
कोंच (पीडी रिछारिया) चतुर्थ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों की दिशा में शनिवार को कोंच फिल्म फेस्टिवल व डीएस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संयोग मिलन नईबस्ती में ‘आरंभ’ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में शुरू हुआ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज अपने चतुर्थ वर्ष में प्रवेश कर चुका है। चतुर्थ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों के सिलसिले में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। फेस्टिवल शहर सिनेमा गांव- कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने एवं कोंच को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में प्रयासरत है और समय समय पर हम सबको सकारात्मक परिणाम भी दे रहा है। सुमित झा व सोनल ने कहा कि कार्यशालाएं बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास करती हैं। कार्यशाला प्रशिक्षिका शिवन्या पिपरैया व साक्षी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ सामाजिक ज्ञान भी जीवन में अति आवश्यक है। कार्यशाला में बच्चों को मंच पर बोलना, नृत्य, कहानी, लेखन आदि सिखाया गया। कार्यशाला के मैनजमेंट का जिम्मा शिवांगी सेन, गौरी नायक, राधा, तेजस्विनी शर्मा, नैन्सी आदि संभाल रहीं हैं।