उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

कांग्रेस लड़ेंगी किसानों की लड़ाई : बृजलाल खाबरी

उरई/जालौन। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और सरकार उनकी जायज मांगों को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश प्रदेश में किसानों की इस लड़ाई में साथ खड़ी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी संगठन है जो किसानों के ऊपर पानी डालकर और आंसू गैस के गोले छोडक़र उनके प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास कर रही है जो कि निंदनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी के बारे में कोई लिखित आश्वासन नहीं दे रही है और किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग पर जब किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए जा रहा है तो बार्डर पर उनके साथ बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जो कि गलत है। जिला कांग्रेस कमेटी इस कृत्य की निंदा करती है और किसानों की लड़ाई को आर-पार लडऩे का संकल्प लेती है। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक द्विवेदी, दीपांशु समाधिया, अमित पांडेय उसरगांव, नत्थू सिंह सेंगर, शकुंतला पटेल, शिवनारायण पाल, राघवेंद्र तिवारी, आजादुद्दीन, हरिओम निरंजन, अरविंद त्रिपाठी, मैराज सिद्दीकी, केके गहोई, रिपुंजय उपाध्याय, डा. हेमंत रिछारिया, सद्दाम खान कादरी, धर्मेंद्र द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, वीरेंद्र सिंह, शुजाउद्दीन, शिवम तिवारी, भूरी सविता, सुषमा रायकवार, जयंती सोनी, श्यामलता,भारती कुमारी, किरन, सुमन, नेहा, सुनीता, गीता देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, रामकली, रामप्रकाश, मातादीन सविता, जुझार सविता, अशोक चौधरी सारंगपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button