उरई/जालौन। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही उसी प्रकार सभी दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए उनकी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके समर्थन में प्रचार प्रसार व वोट मांगने के लिए तूफानी जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज शनिवार दिनांक 28 नवंबर 2020 को समाजवादी पार्टी से एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मानसिंह यादव के समर्थन में कुंवर पृथ्वी सिंह यादव जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में सपा नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, नगर महासचिव शबीउद्दीन ने सयुक्त रूप से संस्कार जूनियर पब्लिक स्कूल, शहीद अशफाक उल्ला इंटर कॉलेज, जयपुरिया इंटर कॉलेज एवं रजिस्ट्री ऑफिस के समस्त सेक्टरों में जाकर जनसंपर्क किया और अपने एमएलसी प्रत्याशी मानसिंह यादव के पक्ष में वोट माँगे। इस दौरान उक्त लोगों के अलावा जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सपा नेत्री कुसुम लता सक्सेना, किरण चौधरी, के. के. प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम करीमी, अजय गौतम महाराज, हिमांशु खरकिया, अकील अंसारी, विजय दोहरे आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं साथी मौजूद रहे।