जालौन।सोमवार को जन अधिकार पार्टी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों डीजल, पैट्रोल के बढ़ते दामों के साथ अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल व राष्ट्रपति को संबोधित पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंप कर जनहित में समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। जन अधिकार पार्टी के तहसील प्रभारी लालसिंह कुशवाहा ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान हैं। डीजल व पैट्रोल के बढ़ते दामों के कारण आवश्यक वस्तुओं के दामों में आग लगी हुई है। किसान की लागत बढ़ गयी उसे उपज का दाम नहीं मिल पा रहा है। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने डीजल पैट्रोल के दामों की वृद्धि को रोकने की मांग की है। इसके अतिरिक्त संगठन के पदाधिकारियों ने पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम गुलाब सिंह को देकर राष्ट्रीय संपत्तियों व उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों की हत्याओं व उत्पीडऩ पर रोक लगाने, किसानों को गन्ने का मूल्य, पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने, देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने, अन्ना प्रथा पर रोक के साथ किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराने के साथ ही छोटे दुकानदार, किसानों व मजदूरों को न्यूनतम आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। इस मौके पर अमर सिंह, मानवेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, कमल सिंह, कृपाशंकर, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, खचेरे, शैलेंद्र, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।