जालौन। शाहगंज में घरों में आग लगने से पीड़ित तीन परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गुलाब सिंह को सौंपकर बताया कि पिछले दिनों नगर के मोहल्ला शाहगंज में तीन मजदूरों के घरों में आग लगने से उक्त घरों में रखा घर गृहस्थी का सामान सहित अनाज आदि सभी कुछ जलकर राख हो गया था। आग लगने के बाद उक्त घरों में कुछ नहीं बचा है। एेसे में मजदूर परिवारों के सामने रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं आग में एक बेटी के लिए रखा दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया था। अग्निकांड के मामले में अभी तक कोई सहायता न मिलने से तीनों परिवार परेशान हैं। मोहल्ले में इधर उधर खाने पीने और रात गुजारने को मजबूर हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में अग्निकांड में पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव प्रवीण रायक्वार, विजय निगम, राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, मंसूर खां, सितजिब आदि मौजूद रहे।