– लौना में समस्याओं को लेकर प्रधान ने ग्रामीणों के साथ डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को दिया कोंच/जालौन। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत लौना-सिकरी के प्रधान हमीरसिंह कुशवाहा ने आवास सूची से पात्रों के नाम हटाए जाने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को संबोधित ज्ञापन बीडीओ शुभम बरनबाल को देकर प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत के तमाम पात्र लाभार्थियों के नाम आवासीय सूची से हटा दिए गए हैं जिसकी जांच कराकर पात्रों के नाम सूची में सम्मिलित किए जाएं। गौशाला पर व्यय किए गए कुल एक लाख रुपए में से भुगतान हेतु शेष बचे तकरीबन 60 हजार रुपये का शीघ्र ही भुगतान किए जाने, गौशाला हेतु मंगाए गए तार फेंसिंग के बंडल व जाली चोरी होने के बाद पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई न करने की भी बात कही। मनरेगा मजदूरों का लंबित भुगतान शीघ्र किए जाने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य का कंपनी के ठेकेदार द्वारा अब तक लंबित भुगतान न किए जाने पर कार्रवाई किए जाने, प्राइमरी पाठशाला में तैनात महिला अध्यापिका को हटाए जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई। प्रधान के साथ रामशरण, सुनील, विनोदकुमार, कौशलकिशोर, संजय कुमार, उमाशंकर, श्रीराम, घसीटे, माताप्रसाद, कालका आदि मौजूद रहे।