कोंच/जालौन। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पुलिस ने नारी सशक्तिकरण मिशन सप्ताह के अंतर्गत पाठशाला लगाई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम, मुख्य वक्ता के रूप में सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व नारी सशक्तिकरण मिशन के तहसील के नोडल अधिकारी ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर शामिल रहे।
क्राइम इंस्पेक्टर ने उपस्थित छात्राओं को कानूनी जानकारी के साथ ही महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, महिला हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नं 1090, 112 आदि के बारे में बताया और किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत सामने आने पर चुप न रहकर शिकायत दर्ज कराने के लिए जागरूक किया। संचालन नीरज दुबे ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, पंकजाचरण वाजपेयी, श्यामसुंदर लाल, मनीष अग्रवाल, अधिवक्ता विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, नीरज दुबे, ब्रजेन्द्र यादव, राजीव राठौर, कुलदीप गुप्ता, अमन, विनीत, सरला मिश्रा, सरोज खरे, प्रभा गुप्ता, प्रतीक्षा रेजा आदि उपस्थित रहे।