उरई/जालौन। दोस्तों के साथ उरई की तरफ जा रहे युवक को दबंगों ने रास्ते में रोककर उसकी जमकर मारपीट कर दी और पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जबकि घायल तभी से जिला अस्पताल में अपना उपचार करा रहा है और दबंग खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। यह आरोप पीडि़त के पिता ने दो दर्जन से अधिक सजातीय लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर लगाए।
गोहन थाना के ग्राम पिचौरा निवासी मस्तराम राठौर पुत्र रामशंकर ने दो दर्जन से अधिक राठौर समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र रामहेत और उसके साथी अल्पेश कुमार राठौर पुत्र जगरूप सिंह राठौर एवं कौशल किशोर पुत्र सुंदर लाल पांडेय निवासी ग्राम पचौरा के साथ मोटरसाइकिल से उरई जा रहे थे तभी ग्राम सैदपुर उबारी थाना कुठौंद के समीप रास्ते में एक व्यक्ति ने रामहेत और उसके साथियों को रोक लिया तभी पीछे से सुरेंद्र कुमार उर्फ मुनुआ तिवारी पुत्र रामेश्वर दयाल, आलोक कुमार उर्फ हरेले तिवारी, राहुल कुमार उर्फ जीतू तिवारी, शशांक उर्फ डाडू बाजपेयी पुत्र रविंद्र कुमार बाजपेई एवं अन्य आधा दर्जन साथियों के साथ मोटर साइकिल से आ गए और उक्त सभी लोगों ने लात घूंसे एवं लोहे की राड, कुल्हाड़ी एवं डंडों से रामहेत के उपर कई प्रहार किए जिससे रामहेत राठौर गिर पड़ा और बेहोश हो गया तभी रामहेत के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की और शोर मचाया तब राहगीरों ने उन लोगों को ललकारा और बह तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
उन्होंने एसपी को बताया कि तभी उसके साथियों ने 112 पुलिस की गाड़ी बुलवा ली जो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में ले गई डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया तब से वह जिला अस्पताल में भर्ती है और अभी तक पुलिस ने चोटों के अनुसार मेडिकल भी नहीं कराया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बताया कि सुरेंद्र कुमार का अपराधिक इतिहास भी है जिसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है लेकिन कुठौंद थाना पुलिस राजनैतिक दबाव में उसके व अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।