उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कर्मचारियों की मनमानी से आधार कार्ड बनवाने में हो रही दिक्कतें

जालौन। नगर में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ उप डाक घर में चल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक की निगरानी में बैंक भवन के नीचे बन रहे आधार कार्ड में संशोधन के नाम पर मन माफिक शुल्क वसूला जा रहा है। जिसके चलते आए दिन विवाद होते रहते हैं।
इसी प्रकार उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन का कार्य पूर्णत: कर्मचारियों की मनमर्जी पर निर्भर है। यदि जरूरत समझी तो काम किया अन्यथा मशीन खराब होने का बहाना बना दिया। इस समय छात्रवृत्ति एवं एडमीशन आदि के लिए छात्रों को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन काम न होने से छात्र परेशान हो रहे हैं।
गुरुवार की दोपहर उप डाकघर में आधार कार्ड संशोधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आई लड़कियों सुदीक्षा गौतम, पुष्पेंद्र गौतम, पूनम, रक्षा, नेहा, पवन कुमार, विजय कुमार, आकांक्षा, दीप्ती, मनोरमा, सृष्टि, नम्रता, प्रीति ने जब स्टॉफ से आधार कार्ड संशोधन कराना चाहा तो सर्वर न आने की बात कहकर उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद इन छात्राओं ने एसडीएम के पास जाकर उन्हें अपनी व्यथा से अवगत कराया।
छात्राओं की शिकायत सुनकर एसडीएम ने तत्काल लेखपाल शिवराज सिंह को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगाई। जिसके बाद कर्मचारियों ने टाल मटोल के बाद आधार कार्ड में संशोधन का कार्य शुरू कर दिया। एेसे में कर्मचारियों द्वारा छात्राओं से सर्वर खराब होने की बात झूठी निकली। वहीं आधार कार्ड में संशोधन का कार्य होने पर छात्राओं ने एसडीएम को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button