– आजाद समाज पार्टी ने हाथरस की घटना को लेकर दिया ज्ञापन उरई/जालौन। हाथरस की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया और उससे भी ज्यादा केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार का जिस प्रकार विरोध हो रहा है उससे यही लगता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था से अपना नियंत्रण पूरी तरीके से खो चुका है। इसीलिए तो प्रदेश में आए दिन एक न एक बड़ी घटनाएं सामने उभर कर आ रहीं हैं। और इसका विरोध प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रहा है। इसी क्रम में आज दिन शनिवार 3 अक्टूबर को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में पूर्णतया जंगलराज कायम है आए दिन लोगों की हत्याएं बहू बेटियों के साथ बलात्कार छेड़खानी जैसे जघन्य अपराध उभर कर सामने आ रहे है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार रोकने में असमर्थ दिखाई देती है और प्रदेश में माँ बहू बेटियाँ अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं
इसी क्रम में हाथरस में बहन मनीषा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के बाद भी अभी तक आरोपी फरार हैं इसीक्रम में एक और मामला बलरामपुर में दलित बेटी के साथ रेप करके पैर तोड़ने की घटना। इसके अलावा आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ बलात्कार, बुलंदशहर में भी दलित बेटी के साथ घटना और जिला जालौन में अजनारी रोड पर यादवों के द्वारा हेमन्त कुमार दलित की हत्या जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई साथ ही रामनगर उरई में बहन नीशू के साथ पुलिस प्रशासन की बदसलूकी, कदौरा में दलित युवक के साथ ब्राह्मणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अभी तक 302 307 की धारा में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई जो की बहुत ही निंदनीय है।
इसलिए आजाद समाज पार्टी ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि प्रदेश राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। इस ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के साथ शशि अंबेडकर सोनू गुर्जर विपिन कुमार अनित कुमार सुंदर दोहरे राघवेंद्र सिंह सुशील चौधरी रविकांत सिंह आशीष बौद्ध अजीत सिंह पुष्पेंद्र गुड्डू चौधरी संदीप कुमार राज खरे मानवेंद्र मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।