उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नौकरी के नाम पर युवक के साथ 6 लाख की हुई धोखाधड़ी

उरई/जालौन। आज दीपक पटेरिया पुत्र श्री राम खिलावन पटेरिया निवासी मोहल्ला उमरार खेड़ा ने नौकरी के नाम पर छह लाख रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में अपना शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह एवं जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार को भी दिया।
शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ित दीपक पटेरिया ने बताया कि उसके साथ इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर राहुल कौशिक व कौशलेंद्र कौशिक उर्फ प्रिंस कौशिक पुत्रगण कमलेश कौशक एवं कमलेश की पत्नी मंजू कौशिक एवं रविंद्र कुमार सोनी द्वारा 17 जून 2017 में छह लाख रुपए मेरे घर आ कर लिए थे और 4 अगस्त 2017 में इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क पद पर ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त कराया। इसमें प्रार्थी ने ज्वाइनिंग करने पर मालूम हुआ कि यह पत्र फर्जी है।
जिसके बाद पीड़ित दीपक उन लोगों से अपने रुपए मांगे तो उक्त लोग उसे टरकाते रहे लेकिन वापस रुपए नहीं दिए। जिसके बाद 17 सितंबर 2020 को दीपक राहुल कौशिक के गांव कैथेरी रुपए मांगने गया। तो वहां प्रिंस कौशिक उसके पिता कमलेश कौशिक ने उसे डराया धमकाया और कहा यदि मेरी शिकायत की तो तुम्हें तुम्हारे रुपये नहीं दूंगा और बाद में मेरे साथ अभद्रता की। उसी दौरान रविंद्र कुमार सोनी के घर पर पैसे मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। उक्त लोगों द्वारा प्रार्थी के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी व बेईमानी की गई।
साथ ही दीपक ने बताया कि उड़ाके पिता को कैंसर की बीमारी है जिसकी वजह से उसे रुपयों की सख्त आवश्यकता है और वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज है। इसके बाद प्रार्थी 24 सितंबर 2020 को लगभग सुबह 11 बजे दिन में क्षेत्राधिकारी उरई के यहां प्रार्थना पत्र देने जा रहा था तभी कौशलेंद्र कौशिक उर्फ प्रिंस कौशिक, कमलेश कौशिक व मिथिलेश कौशिक ने मुझे को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए प्राण घात हमला करने को आमादा हुए लेकिन मैं किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहाँ भागा और सीओ के ऑफिस में घुस गया और वहां पर तैनात सिपाही को पूरी बता बताई तो उनके आते ही उक्त लोग भाग गए। अतः इस शिकायती पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन करता हूँ कि पिता की बीमारी को गंभीरता से लेते हुए मेरे रुपए वापस दिलाई जाए और उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button