उरई/जालौन। 14 सितंबर 2020 को गांव बूलगढ़ी थाना चंदपा जिला हाथरस की मनीषा के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं जानलेवा हमले की शिकार जीवन मौत से जूझती हुई पीड़ित बच्ची जोकि अब हमारे बीच नहीं रहे जिस से आहत होकर देश का समस्त सभ्य समाज एवं बाल्मिक समाज उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से यह मांग करता है कि उक्त संबंध में न्याय के लिए सीबीआई जांच की जाए एवं पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए प्रदान किए जाएं इसके अलावा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए बहन मनीषा बाल्मिक के परिवार को उसके गांव से हटाकर शहरी क्षेत्र में पुनर्वास किया जाए देश के समस्त बाल्मिक समाज की ओर से अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नई दिल्ली महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दिवंगत मनीषा बाल्मीकि की आत्मा की जिला शांति के लिए न्याय की गुहार करती है। इस ज्ञापन के दौरान संजय भारती उदय राज प्रमोद बबलू बाल्मीकि हरि सिंह चौधरी ब्रजेश बाल्मिक संतोष बाल्मीकि प्रमोद बबलू बृजेश आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।