– जिन दो अस्पतालों में इलाज कराया था महिला ने उनको बंद कराया गया कोंच/जालौन। सोमवार देर शाम कोंच विकास खंड के ग्राम कुदारी में जो महिला कोविड पॉजिटिव निकली है उसके संपर्क में आनेे बाले चालीस लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तैयार की है। इन लोगों को सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रशासन ने उन दोनों अस्पतालों को भी बंद करा दिया है जिनमें उक्त महिला इलाज कराने गई थी। इन अस्पतालों में एक झोला छाप डॉक्टर बताया गया है।
ग्राम कुदारी की रहने बाली महिला झांसी अपना इलाज कराने गई थी जहां उसकी कोविड जांच की गई और उसमें वह कोरोना पॉतिटिव पाई गई। गांव कुदारी में कंटेनमेंट जोन बना कर इलाका सील कर दिया गया है। सीएचसी पिंडारी से गई स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने महिला के संपर्क में आने बालों की जब ट्रेसिंग की तो ऐसे चालीस लोग निकल कर सामने आए हैं।
सीएचसी पिंडारी के प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार राजपूत ने बताया है कि इन चालीसों लोगों की सैंपलिंग कोविड जांच के लिए कराई जाएगी। उक्त महिला ने कोंच और कुदारी के जिन दो अस्पतालों में अपना इलाज कराया था उन्हें बंद करा दिया गया है। इनमें एक झोला छाप डॉक्टर बताया गया है। ग्रामीण इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि गांव में यही एक डॉक्टर है जिसने तमाम लोगों का इलाज किया है। महिला भी काफी समय से बीमार चल रही है और न जाने कहां कहां उसने अपना इलाज कराया है।
लोगों को प्रेरित करें कोविड जांच कराने के लिए – एसडीएम
वार्ड निगरानी समितियों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि बुजुर्ग और बीमार लोगों को अपनी कोविड जांच कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक ऐसे लोगों जो कैंसर, डायविटीज, हाईपरटेंशन जैसी बीमारियों सेे ग्रस्त हैं, की जांच के बाद उन्हें समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि इस अभियान में सहयोग करें क्योंकि इससे जनता का ही फायदा है। आगे आकर गंभीर रोगियों जो पचपन साल से ज्यादा के हैं, की कोविड जांच जरूर करा लें। इस दौरान ईओ बुद्घिप्रकाश, आरआई सुनील, डॉ. मंगलाचरण वाजपेयी तथा वार्ड निगरानी समितियों के सदस्यों के अलावा आशा बहुएं, एएनएम आदि मौजूद रहे।
पालिका ने छेड़ा विद्यालय सेनेटाइजेशन अभियान
– बोले ईओ, क्रमवद्ध तरीके से सेनेटाइज हो रहे हैं नगर के विद्यालय
कोविड-19 के मरीजों की बढती संख्या और सरकार के आदेश पर कस्बे के विद्यालयों को सेनेटाइज करने के लिए नगर पालिका का अभियान लगातार जारी है। नगर पालिका ने कस्बे के विद्यालयों को सेनेटाइज करने का अभियान छेड़ा है, एक एक कर नगर के सभी विद्यालयों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में विद्यालयों में छात्र छात्राओं के अलावा उनके अविभावकों का भी आना जाना होगा। ईओ बुद्धि प्रकाश ने बताया कि अभी तक सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका विद्या मंदिर मंडी, एसआरपी इंटर कॉलेज, कमला नेहरु बालिका इंटर कालेज, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज आदि को सेनेटाइज कराया जा चुका है।