कोंच/जालौन। बारिश का मौसम आते ही ग्रामीण इलाकों में परेशानियां बढ गई हैं, खासतौर पर साफ सफाई को लेकर गांवों की बुरी स्थिति है। विकास खंड कोंच के ग्राम पहाड़गांव में गलियां तालाब बनी हैं, ऐसे में लोग कैसेे घरों से निकलें यह बड़ा सवाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई न होने के कारण नालियां बजबजा रहीं हैं और बारिश की स्थिति में नालियां उफना कर सड़कों को पानी से भर देती हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में योगी के सफाई अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा हैं। केवल कागजों में सफाई अभियान तेजी पकड़ रहा हैं जबकि धरातल पर हालात बहुत ही खराब हैं। तहसील के ग्राम पहाड़गांव में सड़कों पर हिलोरें मार रहे पानी ने सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है। पहाड़गांव की गलियों में नालियों का गंदा पानी भरा है जिससे लोगों को घरों से निकलने में भारी परेशानी हो रही है। एक तरफ कोविड-19 जैसी महामारी के चलते पूरे देश मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की हालत सरकारी रिपोर्टों से बहुत ज्यादा खराब है। ग्राम पहाड़गांव में मचपटिया इलाके में महीने भर से सड़क पर भरा बारिश का पानी और नालियों का कीचड़ बुरी तरह दुर्गंध मार रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोई सफाई करने बाला नहीं हैं। बच्चों का निकलना तो दूर की बात है बड़े बूढे भी बड़ी मुश्किल से कीचड़ में होकर निकल पा रहे हैं। महिलाओं को मंदिर आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों को सड़क पर भरे गंदे पानी में पड़ रहे कीड़ों से संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। ग्राम प्रधान हरगोविंद राजपूत का कहना है कि तीन साल पूर्व विधायक निधि से सीसी का निर्माण कराया गया था जिसका ढाल उल्टा है जिसके कारण जल भराव की स्थिति बनी है। पानी की निकासी के लिए निर्माण कराने का इलाकाई कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं जिससे स्थिति में सुधार की फिलहाल कम ही गुंजाइश है। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करा कर जल्दी ही जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।