कोतवाली पुलिस ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से दो को किया गिरफ्तार

उरई। बुधवार 21 जुलाई को अपर पुलिस अधीक्षक ने को उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमलिया व गढ़र के मध्य 16 जुलाई को हुई लूट की घटना का उरई पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए लूट से संबंधित दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बाइक एवं एक लाख के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 जुलाई को कढ़ोरे पुत्र कोमल दास निवासी ग्राम इमलिया थाना उरई जनपद जालौन द्वारा एक तहरीर दी गई जिस्म जिसमें कढ़ोरे के पिता श्री कोमल दास पुत्र स्वर्गीय माधौदास अपने नाती के साथ मोटरसाइकिल से बैंक में एक लाख रुपये जमा कराने हेतु जा रहे थे कि तभी इमिलिया गांव गढ़र गांव के मध्य दो अज्ञात अभियुक्त अपाचे मोटरसाइकिल द्वारा मेरे पिता की मोटरसाइकिल में योजनाबद्ध तरीके से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और रुपयों से भरे बैग को छीन कर भाग जाने के संबंध में उरई उरई कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए माल की बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली उरई एवं स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था। जिसका बुधवार (आज) को सफल अनावरण करते हुए बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर लूट करने वाले दो अभियुक्तों को ग्राम भुआ मोड़ (झांसी कानपुर हाईवे) से लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूंछतांछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि 16 जुलाई को हम दोनों एवं मेरे एक अन्य साथी बॉबी यादव निवासी इमिलिया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन ने मिलकर कोमल दास यादव से ग्राम गढ़र एवं इमिलिया के मध्य उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर बैग छीन लिया था। पुलिस से बचने के लिए आज हम लोग कहीं भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय, उप निरीक्षक कमलेश कुमार एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी, उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा, उप निरीक्षक अमर सिंह, हेड कांस्टेबल निरंजन सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार एसओजी, हेड कांस्टेबल अश्वनी प्रताप एसओजी, हेड कांस्टेबल श्री राम प्रजापति एसओजी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सर्विलांस, सेल कॉन्स्टेबल विनय प्रताप एसओजी, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र चौहान एसओजी, कॉन्स्टेबल रवि कुमार एसओजी, कांस्टेबल गौरव बाजपेई सर्विलांस सेल, कांस्टेबल जगदीश चंद्र सर्विलांस सेल, कॉन्स्टेबल करमवीर सिंह सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, कॉन्स्टेबल अरिहंत दुबे, कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध, आरक्षी चालक विपिन चाहर मौजूद रहे।