कोतवाली पुलिस ने अवैध छुरी एवं चोरी की बैट्रियों के साथ एक को किया गिरफ्तार

उरई। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा ई-रिक्शा से चोरी की गई बैट्री के साथ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिस के संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर उक्त मामले में खुलासा किया।
खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 19 जुलाई 2021 को उमेश वर्मा पुत्र प्रेम नारायण निवासी काशीराम कॉलोनी थाना उरई जनपद जालौन की तरफ से एक तहरीर दी गई जिसके अनुसार ई-रिक्शा टी 4 बैटरी चोरी होने के संबंध में बताया गया। जिस पर कोतवाली उरई पुलिस द्वारा मु० अ० सं० 510/2021 धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा उक्त मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम को लगाया गया था। जिसका आज (बुधवार) को सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर काशीराम कॉलोनी गेट से कोंच से रोड पर एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से एक कार नंबर डीएल 4 सीएनसी 1070 हौंडा सिटी जेड एक्स एवं डिग्गी में रखी 4 बैटरी व एक छुरी के बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा गाड़ी के कागजात न दिखाने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई। साथ ही अवैध छुरी बरामद होने के संबंध में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एवं दो अन्य अभियुक्तगण साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त छोटू ने बताया कि भागे हुए अभियुक्त छोटू बुकरा उर्फ़ आशुतोष गौतम एवं अंकित उर्फ़ लल्ला माहिर हमारे दोस्त हैं और 18/19 जुलाई की रात को अपने दोनों दोस्तों को बुलाकर काशीराम कॉलोनी में खड़े ई-रिक्शा की चारों बैट्रियां निकलवाकर अपने इस गाड़ी में रखवा कर एक जगह खड़ी कर आए थे जिसे आज हम लोग बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस टीम द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अमर सिंह कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह (1388) एवं कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह (1641) मौजूद रहे।