उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

भारी पड़ सकता है सड़कों और रास्तों पर मवेशी बांधना, दर्ज हो सकता है मुकदमा

कोंच (पी.डी. रिछारिया) नगर में सड़कों और गलियों में रास्तों पर मवेशी बांधना पशुपालकों पर भारी पड़ सकता है। इसके लिए उन पर जुर्माना भी आयद किया जा सकता है और उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा नालियों में गोबर और कूड़ा करकट बहाने पर भी उन्हें दंडात्मक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

कोंच का पालिका प्रशासन मानता है कि शहर की सड़कों गलियों में तमाम साफ सफाई के बाबजूद पसरी गंदगी और बजबजाती नालियों के पीछे शहरियों का लापरवाह रवैया है सो पालिका प्रशासन ने अब ऐसी लापरवाहियों को लेकर कड़ा रुख अपनाने का मन बना लिया है। पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने नागरिकों को आगाह करते हुए अनाउंसमेंट भी कराया है कि लोग सड़कों, रास्तों में अपने मवेशी कतई न बांधें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कूड़ा करकट निर्धारित स्थान पर ही डालें, इधर उधर फेंक कर गंदगी फैलाने के कारण बनने बालों से पालिका प्रशासन सख्ती से निपटेगा। कूड़ा करकट और गोबर नालियों में बहाने से नालियां चोक होकर बजबजाने लगती हैं जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसा करने बालों के खिलाफ सम्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से जिम्मेदार नागरिक बन कर शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button