उपजिलाधिकारी ने चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज की चित्रकारी की सराहना की साथ ही किया पौधारोपण

इटौरा गुरु। आज कालपी तहसील के ग्राम इटौरा गुरु में उपजिलाधिकारी श्रीमान कौशल कुमार ने गांव के युवा चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज की जन जागरूकता से सम्बन्धित कलाकृतियों को देखा और सराहना की और साथ ही वृक्षारोपण भी किया। गुलमोहर, आम, नीम आदि का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीमान कौशल कुमार, चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज, स्वामीदीन दिवाकर, अमितराज, विकास दरोगा, जग्गा ड्राईवर, मूलचन्द्र टेलर (गड़ा), प्रयांशु साहू इत्यादि विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
पुष्पेंद्र कुमार राज समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलाकृतियों का सृजन करते रहते हैं जैसे कोरोना महामारी से जागरूकता सम्बंधित पेंटिंग, कोरोना योद्धाओं को समर्पित पेंटिंग, अभिनेता सोनू सूद के योगदान को भी चित्रित किया गाया। जिसको देखने के लिये सोनू सूद ने आने का वादा भी किया है, महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सशक्तिकरण से सम्बंधित”मिशन शक्ति” पेंटिंग श्रृंखला, छात्र/छात्राओं को वैज्ञानिक सोच के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से “कौन बनेगा नन्हा कलाम “प्रतियोगिता सम्बंधित पेंटिंग, शिक्षा के प्रति बच्चों तथा महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांव की कुछ दीवारों में जैसे डा़ॅ भीमराव अम्बेडकर, सावित्री बाई फुले, ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आदि विभिन्न महापुरुषों के चित्र बनाये गये, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय में भी चित्रों को बनाया गया है, स्वास्थ के प्रति लोगों को सरकारी स्वास्थ सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से “आयुषमान भारत मिशन” का चित्र श्रंखला बनायी गई। जिसको राष्ट्रीय स्वास्थ विभाग ने भी सराहना की। चित्रकार ने ये पेंटिंग इसलिये बनाई गई जिससे गाँव के लोग शिक्षित , स्वस्थ, सुरक्षित, और विभिन्न बीमारियों से जागरूक हो सकें। ये सभी चित्र कच्चे घर की दीवारों में गेरु, कोयला एवं चूना के माध्यम से निस्वार्थभाव से बनाये हैं।