उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

वृक्ष धरती के श्रृंगार हैं, पर्यावरण संरक्षण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है : तहसीलदार

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। प्रदेश सरकार के आह्वान पर 4 जुलाई रविवार को पूरे प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनके माध्यम से वृहद रूप से फलदार और छायादार पेड़ों को लगाने के क्रम में कोंच तहसील क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया गया।

 

कोंच ब्लॉक की ग्राम सभा पचीपुरी में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य और प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पटेल की उपस्थिति में पौधे रोपे गए। तहसीलदार ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रृंगार हैं, पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस पौधारोपण को जनांदोलन बना कर हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य ही लगाने चाहिए। कोतवाली कोंच में सीओ राहुल पांडे और प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने पौधे लगाए। दरोगा शफीक अहमद, वैभव कृष्ण मिश्रा, मदनपाल, हैड मुंशी ललितकिशोर त्रिपाठी, विकास, लवकुश, अनूप, धर्मराज आदि मौजूद रहे। थाना कैलिया में एसएचओ अनिल कुमार के निर्देशन में पौधारोपण किया गया। नगर पालिका के तत्वाधान में नईबस्ती मोक्षधाम में पौधारोपण किया गया। सभासद रविकांत कुशवाहा, पूर्व सभासद बादाम सिंह कुशवाहा, समाजसेवी राकेश अग्रवाल रक्को, आरआई नगर पालिका सुनील यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, सफाई नायक अमित बाल्मीकि आदि मौजूद रहे। एसआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में कालेज परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में पौधे को लगाए गए जिसमें फलदार और छायादार पेड़ हैं। इस दौरान साकेत शांडिल्य, कमलेश निरंजन, केके गुप्ता, नरेंद्र परिहार, विवेक द्विवेदी, रवींद्रकुमार, अभिनव वीरू कुमार, मुक्तेश, नागेन्द्र, जागेश, डालचंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button