कोंच सहित पूरे बुंदेलखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं-अपर जिला जज

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहा कि कोंच सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। यहां बहुमुखी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यह बात उन्होंने कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की पूर्व संध्या पर बतौर ‘फेस्टिवल मुखिया’ कही।
5 जुलाई से वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने बाले कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर फेस्टिवल मुखिया अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि कोंच जैसे छोटे क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की नींव रखी गई है। कोविड जैसी नकारात्मक परिस्थितियों में शुरू हुआ यह आयोजन कोंच और बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्हें उम्मीद है कि यह फेस्टिवल लोक परंपराओं, लोक संस्कृति और लोक रीतियों का सरंक्षण और संवर्द्धन करने का कार्य करेगा। फेस्टिवल द्वारा प्रोडक्शन हाउस का संचालन, ई-स्मारिका के प्रकाशन जैसे उठाए गए महत्वपूर्ण कदम सराहनीय एवं अद्भुत हैं। इस अनूठे आयोजन से जुड़े वृद्धाश्रम के वृद्ध न सिर्फ उत्सव को महसूस करेंगे बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे, साथ ही यह संदेश भी देंगे कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि द्वितीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 5 जुलाई सुबह 11 बजे होगा। पहले यह आयोजन सात दिवसीय था लेकिन प्रतिभाओं की मांग पर इस आयोजन को दस दिवसीय कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष सिने स्टार राजा बुंदेला होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि अकोला महापालिका की मेयर अर्चना मनसे एवं नगर सेवक महाराष्ट्र जयंत राव मनसे होंगे। शुभारंभ सत्र में गंगा जमुनी तहजीब के तहत डॉ. हिना आसिफ अली संस्कृतमयी प्रस्तुति देंगी। अभिनेता रूबल जैन अपने नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करेंगे।