समाजसेवा जैसे कठिन कार्य को बखूबी कर रही है भारत विकास परिषद : विधायक
भारत विकास परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

कोंच (पीडी रिछारिया) जानी-मानी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह यहां श्रीहरि सरकार पैलेस में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की, कहा कि समाजसेवा का कार्य सबसे कठिन काम है लेकिन संस्था अपने निजी संसाधनों से उन्हें बखूबी निभा रही है जिसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य साधुवाद के पात्र हैं।
भारत विकास परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता, सचिव रवींद्र निरंजन, कोषाध्यक्ष बलराम डेंगरे व महिला संयोजिका प्रेमा देवी गुप्ता को अधिष्ठापन अधिकारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सीपी गुप्ता ने पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी केवल सामाजिक सेवा तक सीमित न रहे बल्कि संस्था के प्रकल्पों के दृष्टिगत कुछ रचनात्मक भी करे। मसलन, दस अति गरीब परिवारों को गोद लेकर अपने संसाधनों से उनकी सभी जरूरतें पूरी करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। इसी तरह मलिन बस्ती चिन्हित कर गोद ले और वहां व्याप्त समास्याओं को दूर करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे।
संस्था के उपाध्यक्ष सीताराम प्रजापति, सह सचिव त्रिभुवन नारायण, ऑडिटर अनुज पाटकार, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र दुवे, कार्यकारिणी सदस्यों डॉ. पीडी चंदेरिया, आनंद गिरवासिया, प्रमोद गुप्ता, चतुर्भुज चंदेरिया, पंकज तिवारी, प्रदीप चौधरी, अरशद मुईनुद्दीन, विनोद लोहई वाले को विधायक मूलचंद्र निरंजन ने दायित्व ग्रहण कराया तथा संस्था से जुड़ने वाले नए सदस्यों अंकुर यादव, प्रवीण तरसौलिया, बब्बू पटेल नरी, ब्रजबिहारी मुखिया, संतोष तिवारी, आशीष कस्तवार, भानुप्रताप पटेल को पालिका चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने दायित्व ग्रहण कराते हुए कहा, अगर वह संस्था के किसी काम में सहभागी बन सके तो यह उनका सौभाग्य होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरक्षा संरक्षक रामबहादुर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गौमाता की भूमिका विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। संचालन शिक्षक रामशंकर छानी ने किया।
इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष राजीव रेजा, निवर्तमान सचिव शैलेंद्र गर्ग, निवर्तमान कोषाध्यक्ष अनुज पाटकार, सुनील लोहिया, ओमशंकर अग्रवाल, संतोष गिरवासिया, महेंद्र सोनी लला, केशरीमल तरसौलिया, कढोरेलाल यादव, आनंद अग्रवाल, डॉ. आलोक निरजंन, डॉ. दिनेश उदैनिया, रजनी डेंगरे, डॉ. नीता रेजा, मीरा चंदेरिया, संगीता गहरवार, अरुणा अग्रवाल, मोंटी गुप्ता, प्रेमादेवी गुप्ता, संतोष तिवारी, संजय सिंघाल, सुरेश गुप्ता, शिवकुमार निरजंन, प्रो. वीरेंद्र सिंह, शंभू दयाल स्वर्णकार, श्रीकांत गुप्ता, अशोक लोहई वाले, नरसिंह गहरवार, प्रहलाद सोनी, अरुण वाजपेयी, राजेंद्र दुवे, राजेंद्र निगम, ऋषभ गिरवासिया, साकेत शांडिल्य, संतोष अग्रवाल, शिशिर ठाकुर, ओंकार नाथ पाठक, सुदर्शन महंत, आनंद सेठ, विकास पटेल, गजराज सिंह सेंगर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।