उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चांदनी में होने वाले महायज्ञ की तैयारियां पूरी, आज कोंच से जाएगी भव्य कलश यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ जाकर दिया गया है आने का न्योता

अंतर्राष्ट्रीय संत साध्वी ऋतंभरा सुनाएंगी श्रीमद भागवत कथा

कोंच (पीडी रिछारिया)गांव चांदनी में 19 मई से प्रारंभ होने वाले श्री बिष्णु महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा को लेकर विशाल कलशयात्रा कोंच से चांदनी जाएगी। यज्ञ वेदियां, यज्ञशाला और विशाल पंडाल आदि का काम पूरा कर लिया गया है।

तहसील मुख्यालय से लगभग आठ किमी की दूर गांव चांदनी में 19 मई से होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों श्रीराधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 11 कुंडीय श्रीविष्णु महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट संत सम्मेलन को लेकर भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को निकाली जाएगी। कलशयात्रा सुबह 9 बजे गल्ला मंडी से प्रारंभ होगी जिसमें क्षेत्र के हजारों सहभागिता करेंगे और नगर भ्रमण करते हुए पहाड़गांव तिराहे तक जाएंगे तथा वहां से वाहनों में सवार होकर ग्राम चांदनी यज्ञ स्थल पहुंचेंगे जहां उनके लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। महायज्ञ के मुख्य संयोजक चार धाम मंदिर उज्जैन के महामंडलेश्वर शांति स्वरुपानंद गिरी महाराज तथा संयोजक बनाए गए माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आयोजन में आने का न्योता दिया है। इसके बाद से मुख्यमंत्री के आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। तैयारियों की कड़ी में गर्मी और आंधी पानी को देखते हुए वाटरप्रूफ विशाल पंडाल बनाया गया है जिसमें सेंकड़ों की संख्या में कूलर और पंखे लगाए गए हैं।

प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले लोगों के लिए अलग से भोजन पंडाल बनाया गया है तथा शीतल पेयजल की भी जगह जगह व्यवस्था की गई है। यज्ञ वेदियों को भी सुंदर ढंग से सजाया गया है। अंतरराष्ट्रीय संत प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा श्रोताओं को अपने मुखारबिंद से कथा का श्रवण कराएंगी। कथा का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक रहेगा। सुबह ग्यारह बजे से संतों के प्रवचन होंगे और रात्रि में आठ बजे से वृंदावन धाम से आए रास मंडल द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। 25 मई को यज्ञ समापन के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button