उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

AAP का हर एक सदस्य अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे : दीनदयाल काका

उरई। दिन रविवार 4 जुलाई दिन को जनपद जालौन की उरई जालौन विधानसभा के अंतर्गत जिला मुख्यालय उरई में यूथ विंग जिला इकाई की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिन लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा गया था उन लोगों से बात करके उनका व्यक्तिगत विचार या कहें निर्णय लिया जा चुका था। साथ ही जिन्होंने पार्टी में काम करने की इच्छा जताई थी आज उन्हें इस बैठक में आमंत्रित किया गया और चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी पदाधिकारियों की सहमति से उन सभी नये साथियों को जिम्मेदारी दी गई। जो निम्न प्रकार है जिसमे प्रवीण सिंह को ब्लॉक डकोर का अध्यक्ष, हर्षित अग्रवाल को नगर अध्यक्ष एट, सुरेश चिल्ली को सेक्टर प्रभारी, सतेंद्र पाल डकोर ब्लॉक अध्यक्ष यूथ विंग, बलदेव सिंह सेक्टर अध्यक्ष सोमई, सौरभ वर्मा को जिला कमेटी यूथ विंग, पद पर मनोनीत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दीनदयाल काका ने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में रह रहे निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लोगों के पारिवारिक बजट को मजबूत करने का काम किया है। क्योंकि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, यात्रा इन जैसी अन्य तमाम चीजों पर परिवार के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता था इन सारी चीजों को आम जनता को फ्री में देने का काम केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में किया है वह सारे काम अब यूपी में भी होने चाहिए इसलिए हम सभी लोग 8 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। इस मौके पर यूथ विंग के जिला अध्यक्ष शिवराम पाल, पार्टी के जिला महासचिव प्रवीण रायकवार, जिला संगठन मंत्री राकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष कुमार गौरव, यूथ विंग के जिला महासचिव मनीष यादव, उरई जालौन विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम लखन पाल ने भी पार्टी की नीतियों और पार्टी विस्तार के संबंध में अपने अपने विचार रखे। बैठक में प्रमुख वक्ताओं के अलावा उमेश गुप्ता, सुरेश कुमार, सौरभ वर्मा, दल सिंह वर्मा एससी/एसटी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, हर्षित अग्रवाल एट नगर अध्यक्ष, प्रवीण कुमार डकोर ब्लाक अध्यक्ष, बलदेव सिंह, रोहित सिंह, सतेंद्र पाल, रोहित कुमार भुआ, भरत सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button