कोविड-19 की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन तथा सैम्पलिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं – एडीएम

उरई। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी कक्ष में कोविड-19 के रोकथाम संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के ऐसे लोग जिनके पास आधार कार्ड/पहचान पत्र नही है उन्हे चिन्हित करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगो को भी नियमानुसार टीकाकरण से लाभान्वित किया जाये। वैक्सीनेशन तथा सैम्पलिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही हैं। उन्होने जनपद के सभी व्यापारी बन्धुओं तथा छोटे दुकानदारों से अपील की कि सभी अपना टीकाकरण अवश्य करा ले ताकि दुकान पर आने वाले ग्राहकों का संक्रमण से बचाव हो सके तथा कोविड-19 फैलने पर प्रभावी रोक लगायी जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल टीम के साथ वह गांव-गांव जाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करे तथा दवाओं की किट वितरित करे, गांव में सार्वजनिक स्थान पर ही जैसे प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय में ही टीम अपने कार्यो को सुचारू रूप से निर्वाहन करे। उन्होने बताया कि मेडिकल कालेज में 12 मरीज ठीक होकर घर चले गये है तथा 03 नये मरीज भर्ती हुये है। इस समय कुल 99 मरीज मेडिकल कालेज में कोविड वार्ड में भर्ती हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।