जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन एवं कोविड-19 रोकथाम के संबंध में हुई बैठक

उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबन्धन/कोविड-19 रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमन्दों को तत्काल राहत पहुॅचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने एवं पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहडी दुकानदरों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को धनराशि 1000/- रूपया प्रति परिवार एक माह के दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह धनराशि उन्हें दिये जा रहे निःशुल्क राशन के अतिरिक्त होगी। पात्र व्यक्तियों का चिन्हींकरण, डाटा संकलन एवं वेबसाईट पर फीडिंग का कार्य rahat.up.nic.in पर शासनादेश में विभागवार बनाये गये नोडल अधिकारी करेंगे। पात्र व्यक्तियों का डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम, पता, आयु व्यवसाय, व्यवसाय स्थल का पता, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएस कोड, मोबाइल नम्बर, पहचान पत्र संख्या आदि का विवरण नोडल अधिकारी स्वयं सत्यापित करने के उपरान्त फीड करायेंगें। पात्र व्यक्तियों की सूची विभागवार नोडल अधिकारी शासन द्वारा गठित समिति के सचिव/मुख्य विकास अधिकारी, जालौन को उपलब्ध करायेगें। विभागवार नोडल अधिकारियों से सत्यापित सूचियाॅं प्राप्त होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी, जालौन एवं अपर जिलाधिकारी (वि0-रा0),जालौन प्राप्त सूचियों का परीक्षण करते हुए गठित समिति के तकनीकी सदस्य/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जालौन एवं मुख्य कोषाधिकारी, जालौन के सहयोग से शासनादेश में दिए गए निर्देशानुसार ई-कुबेर के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में प्रति परिवार 1000/-रूपये भेजी जायेगी जिन पात्र लाभार्थियों का बैंक खाता नहीं है वहाॅं प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खुलवाकर धनराशि उनके खाते में अन्तरित की जायेगी। उक्त कार्य शासन द्वारा अधिकतम 15 दिवसों में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी, जालौन/सचिव एवं अपर जिलाधिकारी (वि0-रा0),जालौन/सदस्य, नोडल समिति संलग्न शासनादेश में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विभागवार नोडल अधिकरियों से पात्र व्यक्तियों की सत्यापति सूची प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायी जाये तथा उक्त सूची की साफ्ट काॅपी ddmajalaun@gmail.com पर उपलब्ध करायी जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।