उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि मनाई

उरई/जालौनजनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई एवं उनके कार्यकाल में किए गए कार्य को याद किया गया।

उरई शहर के अजनारी रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नमन करते हुये उनके विचारों और योगदानों को याद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा कि राजीव गांधी से ज्यादा दुखद एवं कष्टकर परिस्थिति में कोई सत्ता में क्या आ सकता है। जब 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन व्यक्तिगत रूप से इतने दु:खी होने के बावजूद उन्होंने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया।

इसके अलावा काँग्रेस पार्टी के जिला महासचिव डॉ० प्रियंक शर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले नेता थे। वह देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। श्रद्धांजलि सभा में कुलदीप मिश्रा, डॉ० हेमंत रिछारिया, अशरफ जाबेद, सीताराम वर्मा, अय्यूब अंसारी, राजेश बुधौलिया, गणेशदत्त गिरी, रामेन्द्र राठौर राजेश तिगुनायक हाजी ख्याजा बख्श मंसूरी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button