उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
मतगणना शान्तिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष सम्पन्न करायें : राजेन्द्र प्रसाद

हरदोई। स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आहूत मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मतगणना शान्ति पूर्ण वातावरण में निष्पक्ष सम्पन्न करायें।
उन्होने कहा कि मतगणना में सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग रखे जायेगें और गिनती के तहत 50-50 मत्रपत्र के बण्डल बनायें जायेगें, इसलिए मतपत्रों की गिनता एवं बण्डल बनाते समय पूरी सावधानी बरते और मतगणना प्रारम्भ करने से पहले प्रत्यासियों के अभिकर्ताओं के सामने मतपेटी की सील खोले उसके बाद मतगणना प्रारम्भ करें। प्रशिक्षण में मास्टर टेनरों ने मतगणना कार्मिकों मतगणना करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।