उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
अभिकर्ता की कोविड-19 जॉच कराने के सम्बन्ध कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए : संजय कुमार सिंह

हरदोई। अपर जिला मजिस्टेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना 2 मई को होना है तथा उक्त मतगणना में प्रत्यासियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा रही है कि क्या मतगणना अभिकर्ता की कोविड-19 जॉंच होना अनिवार्य है। सिंह ने कहा है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु मतगणना अभिकर्ता नियुक्त के लिए निर्वाचन आयोग से कोविड-19 की जॉच किये जाने के सम्बन्ध कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए है।