दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड बनवाकर पाएं अनेकों योजनाओं का लाभ – राजवर्धन सिंह राजू

हरदोई। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सभी दिव्यांगजनों का स्वावलंबन कार्ड अथवा यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी दिव्यांग जनों को दिव्यांगता से जुड़ी योजनाओं हेतु अलग-अलग कार्ड के स्थान पर एकल कार्ड मुहैया कराना है जिससे दिव्यांगजन इस कार्ड के द्वारा ही दिव्यांगता से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें साथ ही इस कार्ड का पंजीकरण कराने के बाद अलग-अलग दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजनों की वास्तविक संख्या का भी पता लगाया जा सकेगा।
दिव्यांगजनों हेतु स्वावलंबन कार्ड अथवा यूडीआईडी कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, लखनऊ में द्वारा अभी तक लगभग 500 से अधिक दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण किया जा चुका है। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए यूडीआईडी पंजीकरण की यह सुविधा ऑनलाइन माध्यम से केंद्र द्वारा दी जा रही है जिसमें अभी तक भारत के लगभग 11 प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांगजनों का निःशुल्क यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया जा चुका है। होप ऑफ डेस्टिनेशन संस्था के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने अवगत कराया कि यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण की इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु केंद्र के मोबाइल नंबर 7839456178 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा व्हाट्सप्प नंबर 9456380934 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो का होना आवश्यक है।