उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

जंगली कुत्तों के हमले से घायल हिरन की उपचार के दौरान मौत

कोथावां। पुलिस चौकी कल्यानमल अन्तर्गत सेमरा, अकोहरा गांव के बीच जंगली कुत्तों ने हिरन पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर वन विभाग कर्मचारी गांव पहुंचे और घायल हिरन को देख चलते बने।
मंगलवार को सेमरा, अकोहरा गांव के बीच जंगली कुत्तों ने हिरन पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने हिरन को बुरी तरह नोंच डाला ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर हिरन को बचाया। इसकी सूचना वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग कोथावां एवं पुलिस चौकी कल्यानमल को दी गई। आरोप है कि कोई पुलिसकर्मी मौके पर देखने तक नहीं पहुंचा। वही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मित्र चंद्र हास सिंह को भेजा गया जिन्होंने हिरन का जरूरी उपचार तो किया पर घायल हिरन को बचा न सके कुछ देर बाद हिरण ने दम तोड़ दिया। तो वन विभाग द्वारा डेली वेश कर्मचारी पंकज कुमार आए तो सही पर चलते बने वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हिरन की मृत्यु हो जाने की सूचना सभी जिम्मेदारों को दोबारा दी जा रही है। शाम लगभाग 5:50 बजे समाचार लिखे जाने तक मृत हिरन की पोस्टमार्टम प्रक्रिया डाक्टरों द्वारा नहीं की गई। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार यह गांव लगभग जनपद सीतापुर से लगने वाली गोमती नदी सीमा के आस पास स्थित है जहां पर कुछ दिन पहले गोमती नदी किनारे अज्ञात कारणों से आग लग जाने के चलते जंगली एरिया काफी ज्यादा जल चुका है जिसके चलते वहां रहने वाले जंगली जीव जंतु इधर उधर भटकने को मजबूर हैं जो जंगली कुत्तों की जद में आ जाते हैं जिनसे उनका बचना नामुमकिन सा हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button