जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का किया औचक निरीक्षक

कालपी। मंगलवार को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए जा रहे मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। दोपहर को पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह तथा खंड विकास अधिकारी महेवा अश्विनी कुमार सिंह के साथ जिलाधिकारी डा. प्रियंका निरंजन सीधे गल्ला मंडी में पहुंची। परिसर में स्थित दस दुकानों को स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा। समीप के ही गल्ला नीलामी चबूतरा में मतगणना स्थल स्थापित किया जाएगा। बीचों बीच बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग स्थापित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम स्थल, मतगणना स्थल समेत आसपास के इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अफसरों से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, रोशनी, सफाई, सेनेटाइजर की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए। सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार पंकज यादव, कोतवाल आरके सिंह, सचिव मंडी रवि पटेल, अखिलेश कुमार मौजूद रहे।