डीएम व एसपी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, परखी व्यवस्थाएं

जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में होने वाली मतगणना स्थल का जायजा लेने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे तथा मतगणना पटलों का निरीक्षण करने के बाद मतगणना को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना 2 मई को स्थानीय स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में होगी। स्ट्रांग रूप से काउंटर तक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाएगी एवं इस रास्ते पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस मार्ग पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनेगा तथा हर राउंड की गणना की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी जाएगी। मतगणना स्थल के चारों ओर पुलिस फोर्स के साथ पीएसी बल के जवान मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल पर उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा कोतवाल व सीओ भी मतगणना स्थल पर भ्रमण करते रहेंगे। मतगणना स्थल की सुरक्षा दो घेरों में की जाएगी एवं बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ विजय आनंद, तहसीलदार बलराम गुप्ता, बीडीओ महिमा विद्यार्थी, कोतवाली प्रभारी उदयभान गौतम, लेखपाल शिवराज सिंह निरंजन, लवी गुप्ता आदि मौजूद रहे।