नगर के कटियार नर्सिंग होम आई युवतियों के सोने के हार हुए चोरी

हरदोई। नगर के कटियार नर्सिंग होम में दवा लेने के लिए आई दो युवतियों के पर्स से शातिराना ढंग से एक युवक ने करीब दो लाख कीमत के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिये। जिसकी जानकारी नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन अभी तक चोरी गया जेवरात बरामद नहीं हो सका है।
उक्त मामले के संबंध में हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर निवासी प्रकुंज गुप्ता की पत्नी चांदनी ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह 9 अप्रैल 21 को दोपहर 12 बजे दिन में अपनी ननद कृतिका गुप्ता पत्नी विशनू गुप्ता निवासी रेलवे गंज को साथ लेकर नगर के कटियार नर्सिंग होम में दवा लेने आई थी। जहां लाइन में खड़े होने के दौरान पर्स से करीब दो लाख कीमत का स्वर्ण आभूषण का डिब्बा निकाल लिया गया जिसमें दो सोने के हार थे। इसकी जानकारी घर पहुंचने पर हुई तो परिजनों के साथ तत्काल वापस नर्सिंग होम आए जहां पर नर्सिंग होम कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो पाया गया कि घटना को मुन्ना निवासी गोपामऊ ने अंजाम दिया और स्वर्ण आभूषणों से भरा डिब्बा अपनी पत्नी को पकड़ा दिया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखा। पीड़ित युवतियों के परिजनों ने बताया कि इसके बाद कोतवाली पुलिस गोपामऊ से मुन्ना को पकड़ लाई है। लेकिन चोरी किये हुए हार बरामद नहीं कर पायी। जिसकी खोज के लिए प्रयास कर रही है। अब देखना यह है कि चोरी गए आभूषण पुलिस कब तक बरामद कर पाती है।