उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल जलकर हुई खाक, ग्रमीणों में आक्रोश

हरियावां/हरदोई। बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से बरती गई उदासीनता का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
हरियावां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बिजगवां के पास खेतों के ऊपर से निकले बिजली के तार जो हवा में झूल रहे उनसे निकली चिंगारी से बिजगवां निवासी राम चन्द्र शुक्ल, कृष्ण कुमार, सुक्खी, रामसरन की लगभग 20 बीघा गेंहूँ की फसल जल कर राख हो गई। सुरक्षा और बचाव को विभाग की ओर से ठोस सतर्कता नहीं दिख रही है इससे अगलगी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।