रेडक्रास सोसायटी के द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

उरई। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी अध्यक्ष प्रियंका निरंजन के निर्देशन में रेडक्रास के सदस्यों के द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर टीकाकरण करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डी. नाथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर अभियान में स्वैच्छिक सहयोग करने वाले वालंटियर्स का सम्मान किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी कालपी के सदस्य जय खत्री के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण के अवसर पर भारत विकास परिषद राष्ट्रकवि शाखा का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ऊषा सिंह, डा. रेनू चंद्रा, डा. सुग्रीव बाबू, युद्धवीर सिंह कंथरिया, भारत विकास परिषद के बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष इंजी. अजय इटौरिया, डा. नरेश वमा. डा. रविशंकर अग्रवाल, डा. सीपी गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता, महावीर शरण गुप्ता, ममता स्वर्णकार, साधना अवस्थी, शांतिस्वरूप महेश्वरी, सीताशरण, रामकुमार सोनी, लक्ष्मणदास बबानी, डा. संजीव गुप्ता, डा. प्रशांत निरंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री नरेश निरंजन आदि उपस्थित रहे।