पंचायत चुनावों से पहले डकोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री

– आधा दर्जन अवैध असलहों सहित एक को पकड़ा
डकोर। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी के कुशल निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में रोकथाम अपराध, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे वांछित अपराधियों, शराब गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डकोर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार रात को डकोर पुलिस ने ग्राम जैसारी खुर्द से एक असलहा बनाने वाली फैक्ट्री के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अवैध असलहों सहित दर्जनों कारतूसों का जखीरा बरामद किया।
बुधवार को डकोर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकोर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी खुर्द से एक खंडहरनुमा घर से कई अवैध असलहे और दर्जनों कारतूस सहित एक अभियुक्त को पकडऩे में कामयाब रही है। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्त 2004-2005 में आर्म एक्ट में जेल जा चुका हैं। इसके बाद अभियुक्त ने असलहा बनाने बंद कर दिए थे लेकिन पंचायत चुनाव में फिर से असलहा बनाने लगा था। सूचना पर डकोर पुलिस ने छापेमारी कर नंदकिशोर पुत्र मुकुंद निवासी जैसारी खुर्द थाना डकोर को पकड़ लिया और आम्र्स एक्ट के तहत उचित कार्रवाई कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नंदकिशोर के पास से चार अवैध तमंचे तीन सौ बारह बोर व बारह जिंदा कारतूस तीन अदद खोखा कारतूस तीन सौ पंद्रह बोर दो अद्र्ध निर्मित तमंचा व तीन कारतूस बारह बोर व एक पुरानी देशी रिवाल्वर व एक देशी बंदूक बारह बोर व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण सहित थाना डकोर पुलिस द्वारा बरामद किए गए। सीओ ने बताया की अभियुक्त के विषय में अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में डकोर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक बचनेस सिंह गौर, बीएल आजाद, हेड कांस्टेबिल रिजवान आलम, कांस्टेबिल अजीत कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, दुर्गेश वाजपेयी, हेड कांस्टेबिल चालक शिवविजय सिंह आदि रहे।