वैक्सीनेशन कराकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें – डॉ स्वयंप्रभा दुबे

उरई। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना की प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजीदा में प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया, जिला उपाध्यक्ष जया श्रीवास्तव ने आज दिन बुधवार 7 अप्रैल को जिला अस्पताल उरई में वेक्सीनेशन करवाया।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ0 स्वयं प्रभा दुबे ने कहा कि मैं आप सभी सम्मानित लोगों से विनम्र अनुरोध करती हूँ कि आप कोरोना वेक्सीन को अवश्य लगवायें यह पूर्णतः सुरक्षित है किसी के बहकावे या भ्रांतियों ने न पड़े। आप स्वयं कोरोना के संक्रमण से बचें और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया ने कहा कि उनका संगठन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है साथ ही शासन की गाइडलाइन को आम जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर बुन्देलखण्ड अध्यक्ष डॉ0 विकास चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 गौरव द्विवेदी, जिला संयोजक आलोक खरे, जिला प्रवक्ता जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे।