कांग्रेसियों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कालपी। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत में कांग्रेस पार्टी ने कालपी नगर में कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सद्दाम कादरी के नेतृत्व में कालपी नगर के काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे मुन्ना फुलपावर लेकर इंदिरा पार्क (शहीद पार्क) तक कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें सभी मौजूद कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह सरसेला, वरिष्ठ कांग्रेसी योगेंद्र नारायण शुक्ल, मनोज चतुर्वेदी, आदित्य नगाइच, शरद शुक्ला, रामकुमार ओमरे, देवेंद्र पाठक, अरविंद शुक्ल, मनोज जाटव एडवोकेट,अखिलेश, राजू श्रीवास्तव सहित लगभग आधा सैकड़ा कांग्रेसी मौजूद रहे।